भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के मंच से हनुमान गढ़ी के पुजारी राजू दास ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को मथुरा में भव्य मंदिर बनाने चुनौती दी है। दरसल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अयोध्या विधानसभा सीट पर प्रत्याशी वेद गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने जगत प्रकाश नड्डा अयोध्या पहुंचे है। इस दौरान उनके मंच पर भाजपा के नेताओं के साथ हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास भी मौजूद रहे।
अयोध्या में राम मंदिर का संकल्प हुआ पूरा : जेपी नड्डा
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर राम मंदिर निर्माण का मुद्दा भाजपा के लिए किसी अमृत वरदान से कम नहीं है। क्षेत्रीय नेता ही नहीं राष्ट्रीय नेता भी राम मंदिर आंदोलन के पहलुओं को भी अपने मंच से लोगों को याद दिलाना नहीं भूलते और यही आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बताया है। उन्होंने कहा कि जहां हमारी राम भक्तों ने एक लंबी लड़ाई के पश्चात विजय हासिल करते हुए भव्य राम मंदिर बनाने का जो संकल्प लिया था उसको पूरा होने तक अपने काम में जुटे रहे। वहीं कहा कि हम सब लोग जानते हैं कि बहुत ही जल्द और बहुत ही तेज गति से राम मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है और हम सब लोगों की सदियों से जो इच्छा थी वह पूरा होने जा रही है। वहीं कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि हमारा लक्ष्य था सांस्कृतिक राष्ट्रवाद हमारा लक्ष्य था भारतीय संस्कृति को लेकर आगे बढ़े हमारा लक्ष्य था। जिसका सिंबल राम जन्मभूमि में निहित था। आज राजनीतिक पार्टी आपसे वोट मांगने आएंगे। तो उससे जरूर पूछना कि किस मुंह से वोट मांगने आए हो। आप ही की सरकार थी जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलाई थी। कांग्रेस के लोगों से भी पूछना कि राम मंदिर को लेकर कोर्ट में लटकाना और भटकाने का कार्य क्यों किया था
मथुरा में मंदिर बनाने की बात बोल कर दिखाएं अखिलेश : राजू दास
राजू दास ने कहा कि डंके की चोट पर अखिलेश यादव को चैलेंज दिया है कि अगर तुम असली हिंदू हो और हिंदुत्व की बात करते हो तो मथुरा में भव्य दिव्य कृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर बनाने की बात बोल कर दिखा दो। यह अखिलेश यादव नहीं कह सकते क्योंकि उन्हें लगता है कि सिर्फ टोपी की बात करेंगे। तो पूरा देश वोट करेगा और अब उत्तर प्रदेश की जनता सतर्क और सावधान हो चुकी है। वही कहा कि जिस प्रकार से हमने धारा 370 और 35a को खत्म किया और राम जन्मभूमि में दिव्य और भव्य राम मंदिर का निर्माण कर रहे हैं संविधानिक तरीके से उसी प्रकार मथुरा में भी भव्य श्री कृष्ण की जन्मभूमि हम बनाएंगे और अगर अखिलेश यादव के अंदर दम है तो बोल कर दिखा दे हम उन्हें चैलेंज करते हैं।