जुडो कोच परवेज अली बने सर्कल कबड्डी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष 

परवेज़ अली के कई शिष्य ने किया है देश का नाम रोशन

भास्कर समाचार सेवा

ग़ाज़ियाबाद । उत्तर प्रदेश और देश में जुडो के खेल को लेकर कड़ी मेहनत और लगन के साथ अपने कार्य को अंजाम देने वाले मशहूर जूडो कोच परवेज अली को सर्कल कबड्डी उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त होने पर उनके शिष्यों ने उन्हें मुबारकबाद दी है । जानकारी के अनुसार बता दें कि सर्कल कबड्डी उत्तर प्रदेश की वार्षिक मीटिंग शम्भू दयाल काम्प्लेक्स मे आयोजित की गई। एसोसिएशन के महासचिव सुनील तेवतिया ने बताया जिसमे सर्वसम्मति से परवेज अली को सर्कल कबड्डी उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष चुना गया और कई पदो पर फेरबदल किया गया है। अरविन्द  भारद्वाज उपाध्यक्ष के द्वारा मीटिंग की अध्यक्षता की गयी और सभी पदाधिकारियो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी। चुने गये पदाधिकारियो मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द भारद्वाज, कोषाध्यक्ष के पद से प्रोन्नत कर डॉ प्रवीण कुमार को उपाध्यक्ष, जीतेन्द्र तीतोरिया को सहसचिव, भागवत प्रसाद को कोषाध्यक्ष, बृजपाल को तकनिकी सचिव की जिम्मेदारी दी गयी । अध्यक्ष परवेज अली ने बताया कबड्डी हमारे देश मे पुराने समय से खेली जा रही है और कबड्डी ऐसा खेल जो  ग्रामीण क्षेत्रों मे भी आराम से खेला जा सकता। इसके लिये शुरुआत  मे ज्यादा जगह व उपकरणो की ज़रूरत नहीं होती है। सर्कल कबड्डी राष्ट्रीय व विश्वविद्यालय व अंतर विश्वविद्यालय स्तर पर भी खेली जा रही है। आने वाले समय मे अधिक से अधिक सर्कल कबड्डी की  प्रतियोगिताये आयोजित कराकर खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया जायेगा। इस बीच जूडो में नाम कमाने वाले मशहूर कोच परवेज अली को उनके शिष्यों द्वारा हार्दिक मुबारकबाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई है । जिस तरह जुडो में देश व प्रदेश में उनके शिष्य द्वारा नाम रोशन किया गया है वही उनके द्वारा अध्यक्ष बन जाने के बाद कबड्डी में भी देश का नाम रोशन करने के लिए उनके शिष्य तन मन धन के साथ उनका नाम रोशन करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें