सूद के पैसों की वसूली से जरायम की दुनिया तक पहुंचा था जुगनू

लखनऊ । जरायम की दुनिया में कदम रखने से पहले हरविंदर सिंह पिता के साथ ट्रकों की मरम्मत का काम करता था। और फिर घीरे-घीरे लोगों को ब्याज पर पैसे बांटने लगा। इसी दौरान वो माफिया मुख्तार अंसारी के सम्पर्क में आया और हरविंदर सिंह से कुख्यात जुगनू वालिया बन बैठा। वक्त गुजरता गया और माफिया मुख्तार अंसारी के बेहद करीब हो गया और उसके जमीन के कारोबार को संभालने लगा जिसके बाद रंगदारी, फिरौती, वसूली, हत्या का सिलसिला शुरू हुआ और उसके ऊपर दर्जनों मामले दर्ज हुए जुगनू माफिया की अवैध संपत्ति का लेखा जोखा रखने लगा और गुर्गो की जमानत से लेकर उनके रुकने की व्यवस्था को भी संभालने लगा।

रेस्टोरेंट मालिक की हत्या के बाद से फरार था ,एक लाख का इनामिया

10 जनवरी साल 2019 को मानकनगर के कपड़ा कारोबारी अमनप्रीत की हत्या हो गई । जिसका आरोप जुगनू वालिया पर लगा । आलमबाग के चंदन नगर में मौजूद चिकचिक रेस्टोरेंट के मालिक जसविंदर सिंह उर्फ रोमी से पांच लाख की रंगदारी मांगी जिसे देने से उसने इनकार कर दिया। जिसके बाद 27 अक्टूबर साल 2021 में जसविंदर सिंह की खड़े होकर शूटरों से हत्या करवा दी। जिसके बाद इस शातिर अपराधी के ऊपर आलमबाग, हजरतगंज, मानकनगर में दर्जनों गंभीर मामले दर्ज हुए। मगर शातिर एसटीएफ और पुलिस की पकड़ से दूर रहा 16 मार्च साल 2022 को पुलिस ने करीब ढाई करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर दिया।जिसमें करीब आठ लग्जरी कारें शामिल थी। सरकार की तरफ से अपराधियों के खिलाफ जारी लिस्ट में कुख्यात का नाम आया और जुगनू करीब एक लाख का इनामिया अपराधी बन बैठा।

पंजाब के सफेदपोश से लेकर अपराधियों तक बनाई पैंठ

कहते है कि जुगनू ने एक राजनीतिक पार्टी में शामिल हुआ था। जिसके बाद वो राजधानी से लेकर पंजाब तक के कई सफेदपोश नेता और अपराधियों के सम्पर्क में रहा। जिसके दम पर पंजाब में रहते हुए माफिया मुख्तार अंसारी के जमीन के कारोबार को संभाल रहा था।

एनकाउंटर के डर से सरेंडर से घबरा रहा था जुगनू

योगी सरकार की तरफ से जारी अपराधियों की लिस्ट में नाम और एक लाख का इनामिया घोषित होने के बाद जुगनू को एनकाउंटर का डर सता रहा था। इसी लिए उसने अपने रिश्तो का इस्तेमाल कर खुद को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया। जुगनू राजधानी पुलिस के हाथ तो नहीं आया लेकिन पंजाब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर असलहा और कारतूस दिखा कर जेल भी भेज दिया।

लालबाग के मशहूर चाय वाले को दी थी धमकी

राजधानी के मशहूर चाय वाले ने जुगनू वालिया से कुछ पैसा ब्याज पर लिया मगर वो उस समय से लौटा नहीं सका । जिसके बाद कुख्यात ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। जिसको लेकर व्यापारी की तरफ से मामला दर्ज कराया गया था।

जुगनू वालिया से पूछताछ के बाद खुलेंगे कई राज

जुगनू वालिया से पूछताछ के बाद कई राज खुलेंगे शातिर ब्याज के बिजनेस की आड़ में करोड़ों की रकम इधर-उधर करता था। जिसकों लेकर उसका करोड़ों रूपया मार्केट में फंसा था। और इसी को लेकर उनकी कई लोगों से अदावत हो गई थी।

डीसीपी पूर्वी के अनुसार फरार कुख्यात गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ जुगनू वालिया को जिसे पंजाब की स्टेट क्राइम टीम ने दबोचा है। आलमबाग पुलिस ने कोर्ट से कुख्यात का वारंट – बी मिला है। जिसें पंजाब की रूप नगर जेल और मोहाली कोर्ट में देकर कुख्यात को रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले