प्रशासन की कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई जुमे की नमाज

डीएम-एसएसपी ने संभाला मोर्चा

संवेदनशील क्षेत्रों में पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस के जवान रहे मुस्तैद

भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद। जुमे की नमाज का शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी रवि रंजन व एसएसपी आशीष तिवारी सुबह से ही शहर में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। उन्होंने सभी सभ्रांत नागरिको एवं युवाओं से जिले शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील की।
शुक्रवार को डीएम-एसएसपी जुमे की नमाज को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल, सम्पन्न कराने तथा जनपद में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शहर के जामा मस्जिद, सदर बाजार सहित विभिन्न संवदेनशील स्थलांे का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लेते रहे है। उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। और स्पष्ट किया कि यदि कोई भी व्यक्ति जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था या आपसी सौहार्द बिगाड़ेगा तो उसके विरूद्ध प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा शक्ति के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जामा मस्जिद पर सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव, सीओ टूंडला हरिमोहन पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैद दिखाई दिए। जुमे की नमाज संकुशल सम्पन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस लीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें