फिरोजाबाद। सुहाग नगरी में शुक्रवार को जुमे की नमाज शांति पूर्वक अदा की गई। जिसमें देश-प्रदेश व शहर में अमन चैन, भाईचारे व मुल्क की तरक्की को दुआ की गई। इस दौरान पुलिस महकमा भी सतर्क दिखाई दिया। शुक्रवार को जामा मस्जिद में जुमे की नमाज मौलाना असद अलीम शमसी ने अदा कराई। शहर की प्रमुख मस्जिदों जामा मस्जिद, शाही मस्जिद, मस्जिद मेवा फरोशान आगा साहब मस्जिद, करबला मस्जिद फिरोज शाह मस्जिद, शेख लतीफ मस्जिद, मक्का मस्जिद, कादरी मस्जिद, बसिया मस्जिद आदि में जुमे की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद मस्जिदों के सभी इमाम ने देश-प्रदेश व शहर में अमन चैन भाईचारे व मुल्क की तरक्की के लिए दुआ की। वहीं एसडीएम मनोज सिंह, सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव, सीओ टूंडला हरिमोहन सिंह ने जामा मस्जिद पहुंचकर नमाजियों से मुलाकात की। साथ ही कहा कि प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए है। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें। कोई भी समस्या होने पर तुरंत हमसे संपर्क करें या थाने पर सूचना दें। पुलिस तुरंत आपकी सहायता करेगी। करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान, जामा मस्जिद के सेक्रेटरी जमील नासिर अबरारी ने आवाम से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट व कमेंट ना करें। एक दूसरे का सम्मान करें। प्यार मोहब्बत अमन-चैन, भाईचारे का संदेश दे। इस दौरान एसडीएम मनोज सिंह, सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव, सीओ टूंडला हरिमोहन सिंह, सीओ सदर हीरा लाल कनौजिया, उत्तर प्रभारी संजीव दुबे, इंस्पेक्टर दक्षिण बैजनाथ सिंह, एलआईय इंस्पेक्टर प्रेमपाल सिंह, एसएसआई साउन अली, जामा मस्जिद के सेक्रेटरी सूफी जमील नासिर, फैज उल्ला मुदस्सिर खान, शहजाद उद्दीन मौजूद रहे। वहीं सबसे आखिर में शहर में होने वाली 2ः30 बजे जुमे की नमाज करबला की मस्जिद में शांति पूर्वक संपन्न हुई।
खबरें और भी हैं...
शादी के घर में लाखों की चोरी: नौकरानी ने मालिक और उसकी पत्नी को सूप में दिया जहर
क्राइम, उत्तराखंड, देश
पिता से मुझे खतरा है! नाबालिग लड़की बोली- ‘मुझे नारी निकेतन भेज दो’
उत्तरप्रदेश, क्राइम, बड़ी खबर