कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई जुम्मे की नवाज़, भारी पुलिस बल रहा तैनात

भास्कर समाचार सेवा
सिकन्द्राबाद। शुक्रवार को जुम्मे की नवाज नगर की सभी मस्जिदों में पुलिस की देखरेख में कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।
जिला प्रशासन ने जुम्मे की नवाज से एक दिन पूर्व नमाज के बाद जिले में शांति भंग न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी। जिलाधिकारी ने जिले को 7 जोन में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाते हुए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से संवेदनशील इलाकों में पल-पल की गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर रही।
बीजेपी की नेता नूपुर शर्मा द्वारा विवादित टिप्पणी करने के बाद देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी विरोध हो रहा है। इसके चलते यूपी के कई शहरों में आगजनी व पथराव की घटनाएं देखने को मिली। इसी के चलते प्रशासन ने अधिकारियों को अलर्ट जारी किया शासन के निर्देश पर जिलाअधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने जिले में व्यवस्था बनाते हुए बृहस्पतिवार को नगर के संवेदनशील इलाकों में भ्रमण किया और मुस्लिम समाज के लोगों से मुलाकात कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही। शुक्रवार को कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ,सीओ ने नगर की सभी मस्जिदों पर पुलिसकर्मी तैनात किए और संवेदनशील इलाकों में गस्त की।नमाज के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं से भी वार्ता की । इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट