
कानपुर। बर्रा-8 में सोमवार देर रात टट्टर से बने कबाड़ के दो गोदाम और उसके बगल में बनी डेयरी में आग लग गई। आग की लपटें और धुआं उठता देखकर इलाकाई लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की चार गाड़ियों की आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बर्रा-8 निवासी वीरेंद्र शर्मा की घर के पास ही डेयरी है इनके बगल में ही शिवनारायण और रामेश्वर गुपता का कबाड़ का गोदाम है। सोमवार देर रात कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गई जिसमें प्लॉस्टिक और कांच के चलते कई धमाके हुए। दोनों दुकानों से बढ़ते हुए आग ने वीरेंद्र की डेयरी को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें और धुआं उठता देखकर पड़ोसियों ने दुकान मालिकों के साथ ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद फजलगंज, मीरपुर से कुल चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया हालांकि तब तक लाखों का माल जलकर राख हो गया। फजलगंज एफएसओ ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग की बात सामने आई है कोई जनहानि नहीं हुई है मामले की जांच की जा रही है।