इस दौर में नेताओं का रवैया हिं’सक तो हुआ है लेकिन इस समय जिस बात की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है वैसी हिं’सा तो शायद ही देखने को मिली हो. किसी भी देश के आम चौराहों पर यदा-कदा होने वाली मारपीट की घटनाओं जैसी एक घटना उत्तर प्रदेश में घटी है. अपने आपको संस्कारी कहने वाली भाजपा के दो नेता कुछ इस तरह भिड़ गए कि ये पता लगाना मुश्किल हो गया कि वो एक ही पार्टी के हैं या अलग. बात भी कुछ यूँ थी कि मामला बात से ही सुलझ जाता लेकिन सांसद जी ने विधायक जी को जूतों से मारना शुरू कर दिया.
इस मामले में अब भारतीय जनता पार्टी के सांसद शरद त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी के विधायक राकेश बघेल को जूता से पीटने पर दुख जताया है । साथ ही कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उनको तलब करेंगे, तो वो अपना पक्ष रखेंगे ।
Sant Kabir Nagar: BJP MLA Rakesh Singh Baghel and his supporters protest outside the District Magistrate office demanding arrest of BJP MP Sharad Tripathi with whom Baghel was involved in a brawl earlier today. pic.twitter.com/8DxFd85WOc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 6, 2019
बताते चलें कि एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक राकेश बघेल के बीच जमकर मारपीट हुई थी । इस दौरान बीजेपी सांसद त्रिपाठी ने अपनी पार्टी के विधायक बघेल को जूतों से जमकर पीटा था । इस कार्यक्रम में संत कबीरनगर के जिलाधिकारी और योगी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजूद रहे ।
जब दोनों बीजेपी नेताओं के बीच हुई मारपीट और गाली गलौज का वीडियो सामने आया, तो सांसद त्रिपाठी ने खेद जताया । उन्होंने कहा कि मैं इस घटना पर खेद जताता हूं और इसको लेकर मैं बहुत बुरा महसूस कर रहा हूं, जो भी हुआ, वो मेरे सामान्य व्यवहार के खिलाफ था । अगर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने मुझे तलब किया है, तो पूरे मामले मे मैं अपना पक्ष रखूंगा ।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के विधायक राकेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना के शिलापट्ट पर सांसद का नाम होता है और राज्य सरकार की योजनाओं में शिलापट्ट पर विधायक का नाम होता है । इसको लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए । अगर इसके बावजूद कोई मतभेद थे, तो वो हमसे बैठकर बातचीत कर सकते थे । बीजेपी विधायक बघेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव आ रहे हैं और अब कार्यकर्ता व जनता सांसद त्रिपाठी के साथ नहीं है, जिसकी खीज वो हम पर निकाल रहे हैं । बीजेपी विधायक बघेल ने कहा कि जिला योजना की बैठक में लोकतंत्र को तार-तार कर दिया गया है । सांसद त्रिपाठी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के सवाल पर बीजेपी विधायक बघेल ने कहा कि इस मामले में जो भी कार्रवाई की जाएगी, वो सबके सामने आएगी ।