उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 7 दिसंबर 2024 को के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में स्प्रिंग-डेल विद्यालय के वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री किरीट राठौड़, डी.आइ.जी (पी.ए.सी. लखनऊ) द्वारा किया गया। उनको शानदार ढंग से प्रस्तुत मार्च-पास्ट की सलामी दी गई।
कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक ड्रिल और साहसी पिरामिड निर्माण से हुई, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उसके बाद दौड़ का आयोजन किया गया जिसमे ग्रैंड फिनाले के माध्यम से विजताओ को घोषित किया गया। उनको मुख्य अतिथि सुश्री सृष्टि धवन रजिस्ट्रार भातखंडे विश्वविद्यालय और विशिष्ट अतिथि और श्री अजय सेठी आरएसओ लखनऊ द्वारा पदक और शील्ड दिए गए। खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए समृद्धि सिंह ( कानपुर रोड ब्रांच )को प्रतिष्ठित स्टार प्लेयर ट्रॉफी प्रदान की गई तथा होप हाउस को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला घोषित किया गया। इस मौके पर स्प्रिंग डेल की डायरेक्टर संगीता मिड्डा भी उपस्थित रहीं ।