
समय से सीएचसी न पहुँचाई जाती तो जा सकती थी पीड़िता की जान
चित्र परिचय:002- लाल घेरे में काजल जिसने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का किया था प्रयास साथ में उसकी उसकी माँ व एक अन्य महिला
जरवल/बहराइच। डिप्रेशन की शिकार काजल ने जहरीला पदार्थ खा कर जान देने का प्रयास तो किया पर उसके जीजा व माँ को खबर लगते ही उसकी बिगड़ती हालात को देखते हुए बगैर देर किए सीएचसी पहुँचा दिया समय से सीएचसी के डॉक्टरों ने दो घण्टे इलाज कर काजल की जान बचा ली उक्त घटना की जानकारी सम्बंधित थाने पर भी चिकित्सको द्वारा दे दी गई।
जानकारी के मुताबिक जरवल रोड थाना अंतर्गत धनराज पुर गाँव की निवासिनी अठ्ठारह वर्षीय काजल पुत्री धनलाल मंगलवार को दिन के ग्यारह बजे के करीब डिप्रेशन मे कोई जहरीला पदार्थ खा कर जान देने का प्रयास किया जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसके घर मे मौजूद उसका जीजा माया राम माँ माया देवी ने बगैर समय बिताए काजल को सीएचसी जरवल(मुस्तफाबाद)ले गए जहाँ पर चिकित्सको की टीम ने दो तीन घंटे उपचार के बाद उसकी हालत मे सुधार होने पर काजल को रेफर कर जरवल रोड थाने पर भी उक्त घटना की सूचना भेज दी है।











