अटुटा में धूमधाम से निकाली गयी कलश यात्रा

भास्कर समाचार सेवा

हापुड़। मंगलवार को सिंभावली क्षेत्र के गांव अटूटा में प्रत्येक वर्ष की भांति महिलाओं द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल रहीं। ग्राम प्रधान वीरेंद्र उर्फ बंटी सिंह ने बताया कि गांव में वर्ष 2006 में माता के मंदिर में मूर्ति स्थापित की गई थी तब से ही लगभग 16 वर्षों से लगातार बडे धूमधाम के साथ ज्येष्ठ माह में वट अमावस्या के दिन महिलाओं द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया जाता है। कलश यात्रा के समापन के बाद भजन कीर्तन व जागरण व अगली सुबह भंडारे प्रसाद का वितरण किया जाता है। कार्यक्रम में सभी ग्रामीणों का सहयोग रहता है। ग्रामीण माता रानी से अपने परिवार व संपूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए प्रार्थना करती हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दौरान माता रानी सभी मनोकामनाएं पूरा करती हैं। कलश यात्रा के दौरान हिम्मत सिंह, नरेशवीर, नगेंद्र शर्मा, मोतीराम, नेपाल सिंह चौधरी, ओमवीर सिंह, चौधरी मनवीर सिंह, धीर सिंह, वीरेंद्र कोरी, विनोद लाला, अजय गौतम, गजपाल, सहेन्दर प्रजापति, जितेंद्र सिंह एवं सैकड़ों की संख्या में महिलाओं सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें