भास्कर समाचार सेवा
रोहतक। झंग कॉलोनी स्थित उमेश्वर महामंदिर में शनिवार से दो दिवसीय सत्संग की शुरुआत हो गई है। कथावाचक संत श्री प्रेम धन लालन जी महाराज वृंदावन वाले सत्संग की गाथा का अमृत पान भक्तों को कराएंगे। सत्संग के शुभारंभ से पूर्व मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जो क्षेत्र की परिक्रमा करने के बाद मंदिर पहुंची और सत्संग का शुभारंभ हुआ। रोजाना 3:30 से 6:30 तक चलने वाले इस सत्संग में ब्रज की लीलाओं का जहां व्याख्यान किया जाएगा वहीं राधा नाम संकीर्तन मंडल द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
सत्संग के पहले दिन कथावाचक संत श्री प्रेम धन लालन जी महाराज ने कहा कि ठाकुर जी और राधा रानी के प्रेम की व्याख्या का शब्दों में व्याख्यान नहीं हो सकता और ठाकुर जी से जिसको प्रेम हो गया वह ठाकुर जी का ही होकर रह गया। उन्होंने कहा कि वृंदावन की गलियों में जिनको एक बार प्रभु के दीदार हो जय वह उन्हीं के होकर रह गए है। कथावाचक लालन जी महाराज ने कहा कि ब्रज की भूमि में आज भी ठाकुर जी वास करते हैं जिनके अनन्य भक्त आज भी अपना घर बार छोडक़र बृज की गलियों में उनके दीदार के लिए भटकते फिर रहे हैं। इन भक्तों का कहना है कि उन्हें प्रभु के दीदार हो रहे हैं जिसके चलते उन्होंने अपना जीवन प्रभु को समर्पित कर दिया है।