
गाजियाबाद। हॉटसिटी में खूनी रिश्ते उस समय तार तार हो गये जब एक सगे भाई ने अपने ही भाई को तेजधार चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। मामला दिल्ली उत्तर प्रदेश सीमा से सटे साहिबाबाद पुलिस स्टेशन के शहीद नगर इलाके का है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने दैनिक भास्कर को बताया कि शहीद नगर में एक मुस्लिम परिवार रहता है। परिवार में सुलेमान और अमान नामक भाइयों के बीच कुछ समय से प्रॉपर्टी के कब्जे को लेकर तनातनी चल रही थी, जिसके चलते अमान ने सब्जी के चाकू से 28 वर्षीय सुलेमान पर ताबड़तोड़ वार करके मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने अमान को गिरफ्तार कर लिया है, इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है।