
हत्या के बाद आरोपी खुद ही पहुंचा थाने
बांदा। जमीन को लेकर चल रहे विवाद में कलयुगी बेटे ने अपनी मां को लाठी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद ही थाने पहुंच गया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मुआयना किया। पूरा मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के कोनी गांव का है। रानी (80) पत्नी स्व.रामदास गुरुवार की शाम खेत पर चने का साग तोड़ने गई थी। तभी पहले से घात लगाए बैठे कलियुगी रामबाबू ने उस पर लाठी से हमला कर खेत पर ही मौत के घाट उतार दिया।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और अपना जुर्म कुबूल किया। पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में ले लिया। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष बिसंडा ने बताया कि हत्यारोपी अपनी मां से एक बीघा जमीन का बैनामा कराना चाहता था। मां ने इनकार किया तो पुत्र ने लाठी से पीटकर हत्या कर दी। हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।