
भास्कर समाचार सेवा
शिकोहावाद । नगर के पंचायती अग्रवाल धर्मशाला मे समाजसेवी संस्था कल्पतरु ट्रस्ट द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 15 मार्च दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे से शाम चार बजे तक किया
गया जिसका शुभारम्भ उपजिलाधिकारी ने फीता काटकर किया । रक्तदान शिविर निर्धारित समय से प्रारम्भ हुआ शिविर मे सुवह से ही नगर के सम्मानित नागरिको का आना शुरू हुआ आए नागरिको ने अपना अपना फार्म भर कर रक्त चेक करा कर रक्त दान किया रक्तदान’ शिविर मे पुरुषों के साथ – साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ कर हिस्सा लिया । शाम तक लगभग 104 यूनिट ब्लड दानदाताओं द्वारा दिया जा चुका था । ब्लड शिवरि सेठ विभल कुमार जैन हवामा एवं फिजियोथेरेपी धर्मार्थ संस्थान ट्रामा सेन्टर फिरोजावाद के डाक्टरों द्वारा लिया गया । धर्मशाला मे रक्तदान दाताओं का तांता लगा रहा । कल्पतरु ट्रस्ट के संस्थापक कृष्ण कुमार खण्डेलवाल ने बताया कि रक्त दान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नही आती वल्कि पहले से दोगुनी छमता से शरीर मे नया रक्त वनता है ब्लड शिविर लगाना संस्था का उद्देश्य है कि किसी भी व्यक्ति की रक्त के अभाव मे मृत्यु न हो आप लोगों के द्वारा दान दिया गया रक्त कई लोगो के जीवन बचाने के काम आता है । शिविर मे शम्भू नगर निवासी सारांश दुवे ने कल्पतरु ट्रस्ट को 1 वाकर , 1 ब्हिलचेयर और एक वैड दान दिया है समस्त ट्रस्ट सदस्यो . ने उनका आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल वंटी, सचिव तरुण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हेमन्त सोनी, विपिन अग्रवाल, प्रशान्त राजपूत विक्की, अतुल सिंघल, नवीन चन्देल, ओम शंकर चौहान, मनु तोमर, अमन मित्तल, विकास पालीवाल, संजय तोमर, सुधीर तोमर, विकास, आशीष अग्रवाल, गगन कपूर, अमित गर्ग,राज पचौरी, भोले वर्मा व अन्य महिला मंण्डल मे अध्यक्ष नीतू गोयल, सचिव शालिनी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संध्या अग्रवाल, शोभा खडेलवाल, सोनिका, नीतू, निधी, खुशबू, रिंकी, प्रतिभा, सरला, रेनू तोमर, अर्चना, अंजू, उमा, गौरी, सोनम, प्रियंका, किशोरी, कविता आदि उपस्थित थे ।
