भोपाल,। कांंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन से मिल सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। बुधवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह राजभवन पहुंचे थे, जहां राज्यपाल के सामने कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा पेश किया।
कमलनाथ ने सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी वर्ग के लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया है। मुख्यमंत्री पद पर फैसला बाद में होगा। शिवराज हमारे मित्र हैं और मैं उनसे भी मुलाकात करुंगा। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शाम विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। शाम को ही पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी पर्यवेक्षक के तौर पर भोपाल पहुंच रहे हैं।
विधायकों से मिलकर सीएम पद के नाम पर एकराय बना ली जाएगी।
सूत्रों की माने तो मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी कमलनाथ या ज्योतिरादित्य सिंधिया में से किसे मिलेगी, यह फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे।
देखे LIVE UPDATE
कांग्रेस के लिए मध्यप्रदेश से बड़ी राहत की खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जीते हुए चारों निर्दलीय विधायक कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। शाम को पार्टी की विधायक दल की बैठक है जिसमें चारों विधायकों के शामिल होने की खबर है। बता दें कि इन चारों विधायकों में तीन भाजपा के बागी नेता हैं जो टिकट न मिलने की वजह से पार्टी छोड़कर चले गए थे और निर्दलीय लड़े थे।
दोपहर 12 बजे कांग्रेस नेता कमलनाथ मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।