कमलेश तिवारी की पत्नी को मिली जान से मारने की धमकी, मांगी गयी Z+ सुरक्षा

पिछले महीने चरमपंथियों के हमले का शिकार हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी को हत्या की धमकी मिली है। हिन्दू समाज पार्टी (हिसपा) अध्यक्ष कमलेश तिवारी की पिछली 18 अक्टूबर को उनके आवास में गला रेतकर और गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।

तिवारी की हत्या के बाद उनकी पत्नी किरण तिवारी ने पार्टी की कमान संभाली है। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि पिछली 14 नवंबर को किरण तिवारी को उनके आवास पर एक गुमनाम पत्र मिला है। बंद लिफाफे में घर के अंदर मिले नौ पन्नों के पत्र के दो पन्ने उर्दू में लिखे है जिन पर जान से मारने की धमकी मिली है। श्रीमती तिवारी ने इस सिलसिले में नाका थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए सरकार से जेड प्लस कवर की भी माँग की है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

NBT

NBT

नाका हिंडोला थाने के इन्स्पेक्टर सुजीत कुमार दुबे ने कहा, ‘इस मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस केस की गंभीरता से जांच कर रही है।’ गाैरतलब है कि पिछली 18 अक्टूबर को अशफाक और मोइनुद्दीन नामक बदमाशों ने श्री तिवारी की उनके आवास पर हत्या कर दी थी। दोनो हत्यारे गुजरात सीमा के पास धर दबोचे गये थे। श्रीमती किरण तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर हत्यारों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

38 − = 28
Powered by MathCaptcha