
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना के सांसद संजय राउत के बीच सोशल मीडिया पर लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है. दोनों की जुबानी जंग सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद से ही काफी ज्यादा सूर्खियों में बनी हुई है. दोनों लगातार एक-दूसरे पलटवार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से कर दी थी. जिसके बाद संजय राउत ने तो कंगना को ‘हरामखोर लड़की’ तक बोल दिया था. जी हां संजय राउत ने सोशल मीडिया पर बयान देते हुए कंगना को हरामखोर लड़की बताया था. जिसका करारा जवाब अब कंगना ने संजय राउत को देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. कंगना ने वीडियो में संजय राउत को लेकर काफी सारी बातें बोली हैं.
अपने ट्वीट में कंगना रनौत ने कहा
वीडियो में कंगना रनौत ने कहा, ‘संजय राउत जी आपने कहा कि मैं एक हरामखोर लड़की हूं. आप एक सरकारी मुलाजिम हैं, आप तो जानते ही होंगे ही इस देश में हर दिन नहीं हर घंटे कितनी लड़कियों के बलात्कार हो रहे हैं और कितने लड़कियों का शोषण हो किया जा रहा है. उनकी बॉडीज काटकर एसिड डालकर फेंक दी जा रही हैं. उनके काम की जगह पर उनको गाली दी जा रही हैं और अपमान किया जा रहा है. उनके खुद के पति उनके कान, नाक, मुंह, जबड़े तोड़ रहे हैं. आपको पता है कि इसके जिम्मेदार कौन है? इसका जिम्मेदार ये जो मानसिकता, आपने जिनका भौंडा प्रदर्शन पूरे समाज और पूरे देश के सामने किया है, वो मानसिकता इसकी जिम्मेदार है. इस देश की बेटियां आपको माफ नहीं करेंगी संजय जी, आपने उन सब महिलाओं का शोषण करने वालों का सशक्तिकरण किया है. इस देश की बेटी आपको माफ नहीं करेंगी. जब आमिर खान जी ने कहा था कि मुझे इस देश में डर लगता है तब उन्हें किसी ने हरामखोर नहीं कहा और जब नसीरुद्दीन शाह जी ने कहा तब उनको किसी ने हरामखोर नहीं कहा.’
कंगना ने कहा- आप महाराष्ट नहीं हैं संजय जी
कंगना रनौत ने आगे कहा, ‘जिस मुंबई पुलिस की मैं तारीफ करते नहीं थकती थी, आप देख लीजिए मेरे पुराने कोई भी इंटरव्यू. आज जब वो पालघर की लिंचिंग में साधुओं के सामने कुछ नहीं करते हैं खड़े रहते हैं. एक लाचार बाप सुशांत के पिता के एफआईआर नहीं लेते हैं और मेरे स्टेटमेंट नहीं लेते हैं तो इस प्रशासन के चलते हुए मैं उनकी निंदा करती हूं. ये मेरी अभिव्यक्ति की आजादी है. मैं उनकी निंदा करती हूं और संजय जी मैं आपकी निंदा करती हूं. आप महाराष्ट्र नहीं है. आप ये नहीं कह सकते कि मैंने महाराष्ट्र की निंदा की है. संजय जी मैं 9 सिंतबर को आ रही हूं और आपके लोग कह रहे हैं कि आप लोग मेरे लोग जबड़ा तोड़ देंगे और मुझे मार डालेंगे. आप लोग मार डालिए क्योंकि इस देश की जो मिट्टी है वो ऐसे ही खून से सींचकर इस देश की गरिमा है और अस्मिता के लिए न जाने कितने लोगों ने अपनी जान दी है और हम भी देंगे क्योंकि हमको भी वो कर्ज निभाना है. मिलते हैं 9 सितंबर को. जय हिंद जय महाराष्ट्र.’
9 सिंतबर को मुंबई आने को लेकर कंगना ने किया था ट्वीट
इससे पहले कंगना रनौत ने ट्वीट किया था कि लोग उन्हें मुंबई न आने की धमकी दे रहे हैं और वह आकर रहेंगी. कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘मैं देख रही हूं कि लोग मुझे मुंबई वापस न आने की धमकी दे रहे हैं. मैंने फैसला किया है कि आने वाले हफ्ते में 9 सितंबर को मैं मुंबई आऊंगी, मैं मुंबई एयरपोर्ट पहुंचकर टाइम पोस्ट करूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले.’














