VIDEO : ‘किन्नर बहू’ के डांसिंग अवतार ने लगाई सोशल मीडिया में आग, पंजाबी गाने पर यूं लगाए ठुमके

नई दिल्ली : TV की पॉपुलर एक्टर किन्नर बहू ‘रुबीना दिलाइक’ अक्सर अपने नए-नए अवतार के लिए जानी  जाती हैं। कभी वह ‘छोटी बहू’ के किरदार में लोगो को अपना दीवाना बना लेती हैं तो कभी सोशल मीडिया पर अपनी हॉट अंदाज़  के जरिये चर्चा का विषय बनती हैं। लेकिन इस बार रुबीना दिलाइक ने इंस्टाग्राम पर लोगों को अपना ऐसा अवतार दिखाया है, जिसे देखकर फैंस को डांस करने पर मजबूर कर दिया।

दरअसल, रुबीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में वह टीवी एक्ट्रेस ‘सृष्टि रोडे’ के साथ पंजाबी गाने पर ठुमके लगाते नजर आ रहीं हैं। यह वीडियो किसी पार्किंग स्थल का लग रहा है। रुबीना ने इस वीडियो को 12 घंटे पहले शेयर किया था। इस वीडियो को अबतक करीब ढाई लाख बार देखा जा चुका है।

https://instagram.com/p/BmI8HbmH3LA/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

सृष्टि रोडे रुबीना की काफी अच्छी दोस्त हैं। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं। आपको बता दें कि सृष्टि और रुबीना ज़ी टीवी पर आने वाले शो ‘पुनर्विवाह’ (2013 ) में एक साथ काम कर चुकीं हैं।

https://instagram.com/p/BmKxvCOjck7/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://instagram.com/p/BmKxvCOjck7/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

रुबीना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सीरियल ‘छोटी बहू’ से की थी। जिसमें वह राधिका का रोल प्ले कर रहीं थीं। इस समय रुबीना कलर्स के शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में ‘सौम्या’ का किरदार निभा रहीं हैं। यह सीरियल किन्नर के जीवन पर आधारित है।

21 जून को शिमला में की शादी

रुबीना दिलाइक ने 21 जून 2018 को टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला से शिमला में शादी रचाई थी। दोनों काफी लंबे वक्त से रिलेशनशिप में थे। बता दें कि रुबीना शिमला की ही रहने वालीं हैं जबकि अभिनव पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

64 − = 56
Powered by MathCaptcha