
[ रोते बिलखते मृतक के परिजन ]
- प्राथमिक उपचार के बाद पति को किया रेफर
गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जलालाबाद में एक व्यक्ति अपने मकान के निर्माण के लिए दीवार बनवा रहा था की गुरुवार की शाम करीब 5:00 बजे अचानक दीवार गिर गई जिससे पास में बैठी उसकी 60 वर्षीय पत्नी दब गई और जब तक लोगों ने मालवा हटाकर निकला तब तक उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जलालाबाद निवासी राधा कृष्ण पाठक पेशे से राजमिस्त्री है वह अपने घर के बाहर गुरुवार को दीवार बना रहा था कि अचानक दीवार भरभरा कर गिर गई। पास में बैठी पत्नी गुड्डी देवी उम्र करीब 60 वर्ष गिरी दीवार में दब गई।
मौके पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने राहत एवं बचाव कर शुरू किया और काफी देर बाद मलबे को हटाकर जब तक महिला को निकाला तब तक उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई हादसे में उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रो कर बुरा हाल था।