कन्नौज में शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसे में एसी बस में सवार 24 से ज्यादा लाेगाें के जिंदा जलने की आशंका है। ट्रक से आमने-सामने की टक्कर के बाद बस और ट्रक दाेनाें भीषण आग की चपेट में आ गए। कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल के अनुसार बस में 45 से ज्यादा लाेग सवार थे। अग्निकांड के दाैरान करीब 21 लाेग बस से निकाल लिए गए। इन्हें झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
लिस्ट देखकर पता लगेगा कितने मरे
कन्नौज डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि हादसे के बाद बस पूरी तरह जल गई। बस में कितने लोग फंगे रह गए थे यह कह पाना अभी मुश्किल होगा। सवारियों की लिस्ट देखकर ही साफ हो पाएगा कि हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है।
https://twitter.com/saurabh3vedi/status/1215676545605369856
मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता
A big accident in UP's Kannauj district . A private sleeper bus , apparently speeding , collided with a truck and has caught fire . Many feared trapped . Reports of deaths too . But injured / dead count not confirmed by the @kannaujpolice yet since this is an active situation .. pic.twitter.com/ecMtw3x2qW
— Alok Pandey (@alok_pandey) January 10, 2020
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर्दनाक घटना पर शोक व्यक्त किया है। जिले के डीएम और पुलिस अधीक्षक को तत्काल राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। योगी ने
मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मृतक के परिवारों को 2 लाख की और घायलों को 50 हजार सहायता राशि देने की घोषणा की है। सीएम ने कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री को दुर्घटना स्थल पर जाने की निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने जनपद कन्नौज में डबल डेकर बस में आग लगने की घटना का त्वरित संज्ञान लिया है।
मुख्यमंत्री जी ने जनपद कन्नौज के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने और यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 10, 2020
जान बचाने खिड़कियों से कूदे लोग
प्रत्यक्षदर्शियाें ने बताया कि आग लगते ही गेट और खिड़कियों के रास्ते लाेग बाहर कूदे। लेकिन देखते ही देखते लपटें विकराल हाे गईं। बस में सोए हुए यात्री बाहर नहीं निकल सके। बस यूपी के फर्रूखाबाद से राजस्थान के जयपुर जा रही थी। रात करीब 8 बजे छिबरामऊ इलाके में यह हादसा हुआ।