
गुरसहायगंज ,कन्नौज: कस्बे के मुख्य चौराहे पर बने यात्री प्रतीक्षालय के आसपास किए गए अवैध अतिक्रमण को दैनिक भास्कर ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित किया, जिसके बाद इसे प्रिंट मीडिया में भी प्रमुखता से छापा गया। इसका असर बुधवार को देखने को मिला।
छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडे द्वारा यात्रियों के बैठने के लिए मुख्य चौराहे पर यात्री प्रतीक्षालय बनवाया गया था, लेकिन यह भी अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया था। प्रतीक्षालय के आसपास ठेली वालों ने अवैध रूप से कब्जा कर अपनी दुकानें सजा ली थीं।
मंगलवार को इस मामले को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसका संज्ञान लेते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने बुधवार को सफाई नायक राजन राजपूत और अशोक वाल्मीकि को टीम के साथ वहां भेजा। नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने यात्री प्रतीक्षालय के आसपास किए गए अतिक्रमण को हटवा दिया।
अतिक्रमण हटने से यात्रियों को इसका लाभ मिल सकेगा। अतिक्रमण कराने वाले एक भाजपा नेता नगर पालिका की इस कार्रवाई को खड़े होकर चुपचाप देखते रहे।
ये भी पढ़ें: समंदर किनारे गुलाटियां मार रही लड़की को अचानक दिखना हुआ बंद, 13वीं कलाबाज़ी बनी मुसीबत की वजह
AI की कमाल की खोज: अब महंगी नहीं रहेंगी फोन और गाड़ियों की बैटरियां, लिथियम का मिल गया विकल्प