कन्नौज : सब्जी दुकानदारों का किराया 7 गुना बढ़ा, आक्रोशित विक्रेताओं ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

  • सब्जी दुकानदारों का किराया 7 गुना बढ़ाएं जाने से रोष व्याप्त
  • नगर पालिका पहुंचकर ईओ को दिया ज्ञापन

भास्कर ब्यूरो

गुरसहायगंज, कन्नौज। सब्जी विक्रेताओं का 7 गुना किराया बढ़ाए जाने से उनमें हड़कंप मचा हुआ है। नोटिस मिलने के बाद तमाम सब्जी विक्रेता नगर पालिका पहुंचे और अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर किराया कम करने की मांग की।

कस्बा की सब्जी मंडी में एक सैकड़ा से अधिक सब्जी विक्रेता पिछले कई वर्षों से सब्जी की दुकान लगाते चले आ रहे हैं। पिछले दिनों नगर पालिका ने सभी सब्जी विक्रेताओं को 7 गुना किराया बढ़ाने का नोटिस भेजा। पहले की अपेक्षा 7 गुना किराया बढ़ाए जाने से सब्जी विक्रेताओं में हड़कंप मच गया और इसको लेकर उनमें रोष व्याप्त था। सब्जी विक्रेता अख्तर, शरीफ अली, मोहम्मद नसीम, रंजीत आदि दुकानदारों ने बताया कि नगर पालिका ने 7 गुना किराया बढ़ाकर सभी सब्जी विक्रेताओं को नोटिस भेजा है। दुकानदारों का कहना है कि बिना किसी जानकारी के सात गुना किराया कर देना न्याय संगत नहीं है। किराया मानक के अनुरूप बढ़ाया जाए।

इस मामले को उन्होंने व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कौशल के समक्ष रखा। जिस पर उनके नेतृत्व में तमाम सब्जी विक्रेता नगर पालिका पहुंचे और अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार से किराया बढ़ाए जाने का विरोध किया। दुकानदारों का कहना था कि नियम के मुताबिक किराया बढ़ा ले कोई आपत्ति नहीं है लेकिन 7 गुना किराया स्वीकार नहीं किया जाएगा। धर्मेंद्र कौशल ने एक साथ बढ़ाए गए किराए का विरोध किया। अधिशासी अधिकारी ने इस पर विचार करने का शासन दिया है। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से सब्जी विक्रेताओं का किराया नहीं बढ़ाया गया है अब बढ़ाया गया है इसलिए उन्हें अधिक लग रहा है। मामले पर विचार किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन