कन्नौज: त्योहारों पर अराजकता फैलाने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई- एसडीएम

  • रंग से परहेज है तो ना निकले घर से

गुरसहायगंज, कन्नौज। शनिवार को होली और ईद को लेकर कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक में एसडीएम ने कहा कि त्योहारों पर अगर किसी ने अराजकता की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहर काजी ने कहा कि रंग से परहेज रखने वाले लोग होली को घर से ना निकले। शनिवार को कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक में एसडीएम छिबरामऊ ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने कहां की त्योहारों पर किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अमन चैन में दखल देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए और भाईचारे का संदेश दें। कहीं कोई समस्या है तो उसे प्रशासन को अवगत कराएं जिससे उसका निदान किया जा सके। होलिका दहन वाले स्थान पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटा ले अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहर काजी हाफिज जुम्मन खान कहां की होली के दिन जिसको रंग से परहेज है वह घर से ना निकले और अगर रंग पड़ जाए तो उसे तूल ना दें।

विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यवाहक नीरज मिश्रा ने कहा कि होली और ईद का त्यौहार आपसी भाईचारे का त्यौहार होता है इसे मिलकर मनाया जाए। मुनीर कुरैशी ने कहा कि प्रेम भाव से मनाए गए त्यौहार मन को शांति प्रदान करते हैं। हमें एक दूसरों के त्योहारों में शामिल होना चाहिए जिससे समाज में भाईचारे का संदेश जाए।

इस दौरान नगर में लगने वाले जाम और बढ़ती ई रिक्शा, ऑटो की समस्या का भी मुद्दा उठाया गया जिस पर एसडीएम ने त्योहार वाद समस्या के निदान का आश्वासन दिया। कोतवाल आलोक दुबे ने बताया कि दो स्थानों पर होली पर रखने को लेकर समस्या थी जिसका निराकरण कर दिया गया अब कहीं पर भी होली रखने को लेकर समस्या नहीं है। इस दौरान कांग्रेस नेता शमशाद खा, बृजेश गुप्ता, पूर्व चेयरमैन मुकीम खा, तारिक बशीर, जीतू गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट