
दैनिक भास्कर ब्यूरो
छिबरामऊ/कन्नौज। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन पर अवैध शस्त्र बरामदगी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने तीन अभियुक्तों को नाजायज तमंचों व जिन्दा कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार कुशवाहा ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर उप निरीक्षक राहुल शर्मा ने काशीराम कॉलोनी के पीछे खाली पड़े प्लाट के पास से कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 83/985 निवासी पवन उपाध्याय पुत्र संतोष उपाध्याय व ब्लाक 71/844 निवासी मोहन कश्यप पुत्र सत्य प्रकाश कश्यप को एक अदर 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया।
वहीं इस मामले में उपनिरीक्षक राम सिंह ने विशुनगढ रोड स्थित रामलीला मैदान के पास से ग्राम ककरैया निवासी जीत पुत्र सुनील नागर को एक अदद 315 बोर नाजायज तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है।