कन्नौज : डीएम के जन चौपाल में न पहुंचने पर ग्रामीण मायूस होकर वापस लौटे

जलालाबाद, कन्नौज। डीडीओ की अध्यक्षता में ग्राम फतेहपुर जसोदा व अलीनगर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। डीडीओ विकास कार्यों के समीक्षा करते हुए कहा कि आवास योजना हो या शौचालय योजना, किसान सम्मान निधि योजना हो या फिर आयुष्मान योजना, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक आदि जो भी भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओ के लाभ से कोई भी पात्र लाभार्थी वंचित नहीं रहना चाहिए।

उन्होंने एक-एक करके ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम वासियों की जो शिकायतें प्राप्त हुई हैं उनका निस्तारण समय से हो जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि गांव की समस्या का समाधान गांव में हो और संचालित योजनाओं की भी जानकारी ग्राम वासियों को समय से मिल सके, इसके लिए सरकार ने ग्राम चौपाल का आयोजन किये जाने के निर्देश दिए है।

उन्होंने चौपाल के दौरान ग्राम वासियों को भरोसा दिलाया कि हम आपके साथ हैं और जनता की समस्याओं के समाधान में जो लापरवाही बरतेगा उस पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी वहीं खंड विकास अधिकारी मनोज पोरवाल ने अलीनगर में पहुंच ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

इस दौरान सचिव श्यामेंद्र सिंह सचिव विनीत कुमार प्रधान प्रतिनिधि राकेश कठेरिया प्रधान गोमती देवी प्रधान अली नगर उर्मिला बाथम ए डी ओ पंचायत लक्ष्मी राज यादव पंचायत सहायक रोजगार सेवक ए एन एम आशा आंगनवाड़ी बहुएं सहित ग्रामीण मौजूद रहे।इसी कड़ी में जिलाधिकारी के जन चौपाल न पहुंचने पर ग्रामीण मायूस होकर लौट गए।

यह भी पढ़े : एक करोड़ की रिश्वत : फंस गया दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर! घूस लेने पहुंचा सहयोगी हरियाणा में गिरफ्तार, 30 लाख कैश मिला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक