कानपुर। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत चौबेपुर और बिल्हौर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत बिल्हौर ब्लाक और चौबेपुर ब्लाक परिसर में सामुहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिल्हौर में 70 और चौबेपुर में 65 जोड़ों का विवाह कराया गया और उपहार भेंट किए गए।
बिल्हौर और चौबेपुर ब्लाक परिसर बिल्हौर और ककवन विकासखंड के संयुक्त रूप से आयोजित हुए विवाह कार्यक्रम में पांच अल्पसंख्यक जोड़ों सहित बिल्हौर के 40 और ककवन के 30 जोड़ों का विवाह कराया गया। जबकि एक जोड़ा कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ। वहीं चौबेपुर ब्लाक परिसर में चौबेपुर और शिवराजपुर तथा कल्याणपुर विकासखंड के संयुक्त रूप से आयोजित हुए विवाह कार्यक्रम में तीनो विकासखंडों के 65 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। चौबेपुर पांच जोड़े कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।
वर और वधू के मध्य जयमाल कार्यक्रम के उपरांत सभी हिंदू मुस्लिम जोड़ों का उनके धार्मिक रीति रिवाज से विवाह कराया गया और उपहार भेंट किए गए। इस मौके पर ब्लाक बिल्हौर और चौबेपुर में सभी ब्लाक प्रमुख व उनके प्रतिनिधि व बीडीओ बिल्हौर दिनेश वर्मा, ककवन शिवनरेश , चौबेपुर एसएन कश्यप , समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र कुमार सहित सभी ब्लॉक कर्मी और क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।