कानपुर। जीआरपी पुलिस ने अवैध गांजा की तस्करी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म पर अभियुक्त के पास मादक पदार्थ होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। तलाशी में अभियुक्त के पास से अवैध मादक पदार्थ मिला। जिसे जीआरपी थाने ले आई। अभियुक्त बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है। पकड़ा गया गांजा लाखों का बताया जा रहा है। जीआरपी पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
सेंट्रल स्टेशन पर रविवार दोपहर प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 के बीच जीआरपी पुलिस ने एक अभियुक्त को हिरासत में लिया। अभियुक्त धीरेश से पूछताछ की गई। उसकी तलाशी के बाद उसके पास से अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ। अभियुक्त के पास से 17 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। बाजार में इसकी कीमत तकरीबन तीन लाख रुपए बताई जा रही है।
थाना प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया है की अवैध मादक पदार्थ वह उड़ीसा के पुरी से खरीद कर लाता था। इसके बाद बिहार ले जाकर और अन्य बड़े-बड़े शहरों में इसे अधिक कीमत में बेचने का काम करता था। अभियुक्त से पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है। मादक पदार्थ तस्करी गैंग के होने की आशंका पर भी अभियुक्त से गहनता से पूछताछ की जा रही है। जीआरपी पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई अभियुक्त के खिलाफ कर रही है।