कानपुर : 21 यूनिट बिजली खर्च, बिल पहुंचा 15000 रूपये, उपभोक्ता ने आधिकारियो से की शिकायत

घाटमपुर। नगर मे बिजली विभाग का एक अजीबो गरीब कारनामा सामने आया है। यहां पर एक उपभोक्ता ने 21 यूनिट बिजली खर्च कि थी, पर बिजली विभाग के उसके घर पर पन्द्रह हजार का बिल पहुंचा दिया है। इतना बिल पहुंचने से उपभोक्ता काफी परेशान है। हांलाकि उपभोक्ता ने अपने पड़ोस में रहने वाले भाजपा नेता से अपनी समस्या बताई तो भाजपा नेता ने बिजली विभाग के आधिकारियो से फोनकर मामले कि शिकायत कि है। जिस पर आधिकारियो ने जांचकर बिल मे संशोधन करने कि बात कही है। ऐसा एक मामला बीते दिनों घाटमपुर मे देखने को मिला था।

घाटमपुर नगर के कूष्मांडानगर मोहल्ला निवासी रामकुमार सिंह ने बताया कि उनके घर पर बिजली का कनेक्शन लगा हुआ है। बताया कि घर पर कोइ लोड भी नही है। उन्होने सिर्फ 21 यूनिट बिजली खर्च कि थी, हलांकि बिजली विभाग ने उनके घर पन्द्रह हजार रूपये का बिजली का बिल पहुंचा दिया है। एकसाथ इतना बिल आने से उपभोक्ता काफी परेशान है। उसने पड़ोस में रहने वाले भाजपा नेता सत्यम सिंह से अपनी समस्या बताई तो भाजपा नेता ने फोनकर बिजलीं विभाग के अधिकारियों से मामले की शिकायत की है। भाजपा नेता सत्यम सिंह ने बताया कि बिजलीं विभाग के अधिकारियों ने बिल में संशोधन करने का अश्वाशन दिया है।

मामले में एसडीओ मुकेश कटियार ने बताया कि घरों में लगभग पांच साल से ज्यादा दिनों से मीटर लगे है जिनमें मीटर में टेक्निकल समस्या हो जाती है। इसलिए बिल गलत हो जाता है। बताया कि यूनिट कम दिखता है। पर लोड के आधार पर बिल ज्यादा आ जाता है। शिकायत मिलने पर मीटर बदलकर बिल में संशोधन किया जाएगा।