दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
कानपुर | विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था द्वारा अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कार्यवाही। पुलिस आयुक्त डॉ० आर. के. स्वर्णकार के निर्देशन में व संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था आनन्द प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में धार्मिक/सार्वजनिक स्थानो पर लगे अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया ।
पुलिस आयुक्त डॉ० आर. के. स्वर्णकार के द्वारा थाना पनकी, बाबूपुरवा, गोविन्दनगर व बेकनगंज में पहुंचकर सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों को हटाये जाने के अभियान को चेक कर सम्बन्धित को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।143 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज को कम कराकर कमिश्नरेट पुलिस ने मानक के अनुसार कराया।। उपरोक्त अभियान के अन्तर्गत पुलिस आयुक्त के निर्देशन में धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु टीमें गठित की गयी।
सोमवार को अभियान चलाकर अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध पूर्वी जोन में 38 ध्वनि विस्तारक यंत्र मानक के विपरीत होने पर आवाज कम करवायी गयी। 83 लाउडस्पीकरों को सार्वजनिक स्थलों से हटवाया गया। पश्चिमी जोन में 40 ध्वनि विस्तारक यंत्र मानक के विपरीत होने पर आवाज कम करवायी गयी, वही, 97 सार्वजनिक स्थलों से उतरवाया गया।
दक्षिणी जोन में सार्वजिनक स्थलों पर 30 ध्वनि विस्तारक यंत्र मानक के विपरीत होने पर कम करवायी गयी, 69 लाउडस्पीकरों को हटवाया गया। सेन्ट्रल जोन में 35 लाउडस्पीकर मानक के विपरीन होने पर आवाज कम करवायी गयी एवं 51 लाउडस्पीकरों को हटवाया गया। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सम्बन्धित को भविष्य में लाउडस्पीकरों की आवाज मानक के अनुसार रखने एवं उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X