कानपुर। त्योहार में शराब की मांग बढ़ने पर पिछले सालों में अवैध शराब का जनपद में धंधा जोरो पर था इसी के तहत जिले के हर ऊस क्षेत्र जो अवैध शराब के कारोबाल में लिप्त है। सहायक आयकारी अधिकारी के निर्देशन में सघन छापेमारी के साथ मुखबिर भी सक्रिय किए गये है।
इस दौरान आवकारों टीम को मुखबिर खास की सूचना पर तालाब के किनारे बने मकान के पास बहद ग्राम पारा थाना नर्वल से मय 46 लीटर अवैध कच्ची शराब मय शराब बनाने के उपकरण के साथ एक कनस्तर जिसमे नलकी लगी हुई है, व एक पतीली सिल्वर पानी भरा हुआ तीन बोतल जिसमें 2-2 लीटर शराब भरी हुई है. एक दस लीटर की गैलन जिसमे 10 लीटर शरीब भरी हुई व 2 प्लास्टिक की पिपिया में 15-15 लीटर शराब के साथ अभियुक्तगण कोतवाल पुत्र फूल सिंह उम्र करीब 30 वर्ष अजय पुत्र बालकराम उम्र करीब 35 वर्ष मनीष पुत्र राजेश उर्फ बन्टा उम्र करीब 19 वर्ष किरन पत्नी राजेश उर्फ बन्टा उम्र करीब 35 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम पारा को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण के विरूद्ध आवकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्ततों पर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय भेजा गया।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X