
कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र में 10 बीघा से ज्यादा खेत में आग लगने से फसल बर्बाद हो गई। सरसौल स्थित खेतों में गेहूं की खड़ी फसल पर हाईटेंशन का तार गिर जाने की वजह से आग लग गई। गांव के लोग आग को देखकर खेतों की तरफ दौड़े और आग बुझाने में जुट गए। कुछ ही देर में मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों की गेहूं की फसल बर्बाद हो चुकी थी।शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 12 बजे सरसौल गांव में खेतों में अचानक आग की लपटें दिखाई दीं। तेज हवा के चलते आग खेतों में तेजी से फैलने लगी। देखते ही देखते आग ने 10 बीघा गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया।
किसानों ने बताया की खेत के ऊपर से बिजली का तार जा रहा था, जो टूट कर और खेतों पर गिर गया। जिसकी वजह से आग लग गई।दमकल ने आग पर काबू पाया। किसानों का कहना है कि बड़ी मेहनत और लागत के बाद फसल कटने को तैयार हुई थी, लेकिन आग ने सब कुछ बर्बाद करके रख दिया। वहीं रेलबाजार में रॉयल गार्डेन के पास बनी अवैध झोपड़ी आग की चपेट में आ गयी जिससे बड़ा हादसा होते बचा। देर रात गेस्ट हाउस के बाहर झोपडी में आग लगी थी। यहां खाने पीने की दुकान के साथ रिक्शे वाले रहते थे। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है गनीमत रही कि आग पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंची जो की दस कदम की दूरी पर था।