कानपुर : सरिया से लदा ट्रेलर खड़े ट्रक में जा घुसा, चालक की मौत

कानपुर। प्रयागराज हाईवे में सरसौल ओवर ब्रिज पर शनिवार सुबह एक सरिया लदा ट्रेलर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक दूसरी लेन में जा पलटा। तभी सामने से आ रहा एक लोडर भी ट्रक से जा टकरा गया। वहीं हादसे में ट्रेलर चालक घायल अवस्था में केबिन में फंस गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा मशीन की सहायता से चालक को बाहर निकाला। उसे बेहोशी की हालत में कांशीराम अस्पताल भेजा। जहां चालक की मौत हो गई।

उधर हादसे से हाईवे की दोनों लेन बाधित हो गई। वाहन पुल के नीचे की सर्विस लेन से गुजरने लगे। जिससे जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद यातायात सामान्य हो सका। थानाध्यक्ष योगेश सिंह ने बताया कि मृतक ट्रेलर चालक की पहचान नहीं हो सकी है। ट्रेलर के रजिस्ट्रेशन नंबर से मालिक का पता किया जा रहा है। मालिक से सम्पर्क करने के बाद ही मृतक की पहचान हो सकेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले