कानपुर : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार चार लोग हुए घायल

घाटमपुर/कानपुर । पतारा में रात में दो अलग अलग सड़क हादसे हुए। दोनो घटनाओं में अज्ञात बाइक सवार युवकों को टक्कर मारते हुए भाग निकला। हादसे में बाइक सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। रहगीरो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार कर दो को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर किया गया है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बे में रात में दस मिनट में दो सड़क हादसे हो गए, जिसमें चार लोग घायल हो गए। पहला हादसा पतारा चौकी क्षेत्र के स्टेशन रोड के पास हुआ यहां पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार कानपुर के बर्रा निवासी 27 वर्षीय हर्ष सविता, अपने दोस्त 25 ऋषभ सचान के साथ घाटमपुर नगर स्थित अपने दोस्त के यहां पर होली खेलने आया था।

वहां से शाम को घर वापस लौट रहा था, तभी पतारा कस्बा स्थित स्टेशन रोड के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मारते हुए मौके से भाग निकला। हादसे में बाइक सवार दोनो युवक गंभीर घायल हो गए। दोनो को पुलिस ने पतारा सीएचसी पहुंचाया है। वही दूसरा हादसा चौकी क्षेत्र के धरमपुर बंबा के पास हुआ। यहां पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार बलाहपारा गांव निवासी 27 वर्षीय कमल संखवार अपने साथी छोटू तिवारी के साथ कानपुर से वापस लौट रहे थे।

हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। रहगीरो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार कर हर्ष और कमल संखवार को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। घाटमपुर थानाध्यक्ष अशोक दुबे ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट