
कानपुर। जिला कारागार में कैदियों का आधार कार्ड और बैंक खाता खोला गया। जेल के कैदियों का आधार अपडेट और बैंक अकाउंट कौशल विकास मिशन और जिला कारागार विभाग के अनुबंध पर खोला गया। बैंक अकाउंट खोले जाने का कार्य कैदियों के जेल में अर्जित की गई रकम को सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कराए जाने के लिए किया गया।शहर के सरसैया घाट के पास बने जिला कारागार में कैदियों के आधार कार्ड बनवाए गए। जेल में बंद कैदियों के अकाउंट खुलवाए जाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पर आधार कार्ड अपडेट और बनवाने का काम किया गया।
जेल में बंद कैदी जेल के अंदर ही परिश्रम करके काम करते हैं, उसके लिए उन्हें मेहनताना दिया जाता है। वह रकम सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाए, इसलिए कैदियों के बैंक अकाउंट खुलवाए गए। कानपुर जिला कारागार के जेल अधीक्षक डॉ बीडी पाण्डेय ने बताया कि जेल में बंद कैदियों में 291 लोगों के आधार कार्ड अपडेट व नए आधार कार्ड बनाए जाने का काम किया गया है। शहर की स्टेट बैंक मुख्य शाखा में कैदियों के बैंक खाता खुलवाने का काम भी कराया गया है।डॉ बीडी पाण्डेय ने बताया की जेल में कैदियों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाता है।