कानपुर : एबीवीपी के छात्रो ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, धक्का मुक्की में एसीपी सड़क पर गिरे

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। एबीवीपी के छात्रों द्वारा वीआईपी रोड स्थित डीएवी महाविधालय परिसर में विधालय के प्रधानाचार्य के विरूद्ध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भारी संख्या में छात्र मौजूद थे। हंगामे की आशंका के चलते पुलिसबल भी मौजूद था।

बता दे, डीएवी कॉलेज में एबीवीपी छात्रों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। छात्रों की कॉलेज प्रशासन से मांग की कॉलेज प्रशासन प्रैक्टिकल के नाम पर छात्रों से अवैध 2000 की वसूली कर रहा है। लाइब्रेरी में छात्रों के लिए किताबें मौजूद नहीं है। शहर के बाहर से आने वाले छात्रों को परेशान किया जाता है बिना जानकारी के कॉलेज बंद कर दिया जाता है। इन सभी बातों को लेकर एबीवीपी छात्र प्राचार्य का पुतला बनाकर प्रदर्शन कर रहे थे।

तभी कुछ प्रदर्शनकारी छात्र सड़क पर प्रिंसिपल की पुतला रखकर जाम करने लगे। उन्हे पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश की गयी, लेकिन इसी बीच छात्रो व पुलिस में कहा-सुनी शुरू हो गयी। छात्रों ने पुलिस के लिखाफ नारे लगाये तथा पुलिस से अभद्रता की। जिसमें कुछ छात्र और छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर मौजूद एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार के साथ भी धक्का मुक्की की गयी। जिससे वह सडक पर गिर गये। पुलिस ने बताया है कि दोनों पक्षों से कुछ धक्का मुक्की हुई है अराजक छात्रों की पहचान की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें