कानपुर : एसपीजी के एडीजी ने परौंख में सुरक्षा इंतजाम का बारीकी से लिया जायजा

कानपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परौंख आगमन को लेकर एसपीजी के एडीजी आलोक शर्मा ने गांव पहुंच सुरक्षा व्यवस्था देखी और अफसरों के साथ बैठक कर चर्चा की। कुछ प्वाइंट पर उन्होंने जरूरी सुधार के निर्देश दिए।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तीन जून को परौंख गांव आएंगे और यहां सभा करेंगे। इस दौरे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। पूरी व्यवस्था एसपीजी ने संभाल ली है। एसपीजी के एडीजी आलोक शर्मा ने झलकारी बाई इंटर कॉलेज में एडीजी जोन भानु भाष्कर, कमिश्नर डॉ. राजशेखर, आईजी प्रशांत कुमार के अलावा डीएम नेहा जैन व एसपी स्वप्निल ममगाई के साथ बैठक की और सुरक्षा आदि कई बिंदुओं पर मंथन किया। करीब दो घंटे तक बिंदुवार सुरक्षा इंतजाम समझने के बाद एडीजी एसपीजी हेलीपैड पहुंचे। वहां कुछ सुधार के निर्देश देकर वीवीआईपी भ्रमण का रूट देखा।

पथरी माता मंदिर भी गए और प्राइमरी स्कूल गेट के पास खड़े होकर मंदिर की पूर्व दिशा का मुआयना किया। आंबेडकर पार्क पहुंचे तो बाहर खड़ी महिलाओं और ग्रामीणों से पूछा कि क्या वे राष्ट्रपति को यहीं से देखेंगे या पांडाल में जाएंगे। महिलाओं ने कहा कि वे यहीं पास से देख सकेंगी। एडीजी आलोक वर्मा राष्ट्रपति के पैतृक आवास जो अब मिलन केंद्र है, भी गए। छत पर जाकर अवलोकन किया । इसके बाद कार्यक्रम स्थल पहुंचकर बारीकी से हर चीज के बारे में जानकारी की। उन्होंने मंच समेत बनाए जा रहे ब्लॉकों में कुछ सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद में झलकारी बाई कॉलेज में जाकर फिर बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

  • राष्ट्रपति के आगमन पर प्रशासन की तैयारियां एलर्ट मोड पर

महामहिम रामनाथ कोविंद के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह से एलर्ट मोड पर है। सभी की नजर छोटे से छोटे हर बिंदु पर है इसको देखते जिलाधिकारी नेहा शर्मा, पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना, ज्वांइट पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी, अपर जिलाधिकारी नगर अतुल कुमार व अन्य समस्त विभागों के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ चकेरी एयरपोर्ट सर्किट हाउस के अलावा कार्यक्रम स्थल मर्चेंट चेंबर हॉल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी श्रीमती शर्मा व पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने मर्चेन्ट चेम्बर हॉल के पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त तैयारियां युद्ध स्तर पर समय से पूर्ण कर ली जायें। हालाकि अभी प्रोग्राम नहीं आया है लेकिन पूरी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शहर आ सकते हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन नगर व देहात के साथ आउटर और कानपुर कमिश्नरेट पुलिस समन्वय बनाये रखे। जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां निर्धारित समय के भीतर पूरी कर ली जायेंगी।

  • नगर निगम ने तैयारियों पर किया मंथन

राष्ट्रपति के आगमन के दृष्टिगत सोमवार को प्रभारी नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी द्वारा वीआईपी रोड, मर्चेंट चैंबर हॉल, सरसैया घाट, ग्रीन पार्क, मेघदूत तिराहा, फूल बाग झाड़ी, बाबा चौराहा, पनचक्की चौराहा, माल रोड, सर्किट हाउस, पुरानी चुंगी से नई चुंगी जाजमऊ, जेके द्वितीय, हरजेन्दर नगर, एयरपोर्ट स्टेशन आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। प्रभारी नगर आयुक्त द्वारा राष्ट्रपति के नगर आगमन के दृष्टिगत उनके सम्भावित रूट मार्ग पर प्रत्येक 100 मीटर की दूरी पर 11 सफाई कर्मचारी एवं 200 मीटर की दूरी पर एक-एक सफाई नायक तैनात करने के साथ-साथ प्रत्येक मार्ग के रूट पर पयवेक्षीय निरीक्षण हेतु एक अधिकारी तैनात करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जोन 1 के अंतर्गत झाड़ी बाबा से पनचक्की चौराहा तक दो तीन स्थानों पर कूड़े के ढेर पाए गए जिसे उठाए जाने के निर्देश , जोनल स्वच्छता अधिकारी मनोज पाल को दिए। पुरानी चुंगी जाजमऊ से नई चुंगी जाजमऊ तक एवं जेके द्वितीय चौराहे तक कई स्थानों पर गंदगी के साथ ही ओवर ब्रिज के नीचे ग्रीन बेल्ट पर कई कर्मचारी अनावश्यक रूप से बैठे पाए गए। इसी प्रकार राजेंद्र नगर चौराहे पर कई कर्मचारी झुंड बनाकर अनावश्यक रूप से बैठे पाए गए। इस संबंध में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय संखवार द्वारा सफाई कार्य का पर्यवेक्षण ना किए जाने के संबंध में चेतावनी देते हुए भविष्य के लिए सचेत किया। साथ ही साथ जोनल स्वच्छता अधिकारी अकील मसूद को कार्य में शिथिलता बरतने के संबंध में कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए समुचित साफ सफाई के निर्देश दिए गए।निरीक्षण के दौरान नई चुंगी से जेके द्वितीय चौराहे तक अंडरपास के नीचे सड़क पटरी पर एवं हरजिंदर नगर चौराहा से एयर फोर्स स्टेशन तक अस्थाई अतिक्रमण काफी संख्या में पाया गया। इस संबंध में जोनल अधिकारी बालमुकुंद मिश्रा को सख्त निर्देश देते हुए अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश दिए गए।

  • केस्को भी आया हरकत में
    महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर केस्को की टीम हरकत मे दिखी। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति चार जून को मर्चेंट चैंबर के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। केस्को के पी ए टेक्निकल ललित कृष्ण ने बताया कि सभी ढीले तारो की कसाई कराई जा रही है। पास की लाइनों को दूर कराया जा रहा है। मर्चेंट चैंबर को दो सब स्टेशन से सप्लाई दी जा रही है।जिसके लिए शटडाउन भी किया गया।पॉश इलाके मे शुमार मर्चेट चेंबर के पास स्टाक एक्सचेंज, बैंकें और व्यवसायिक प्रतिष्ठान के कार्यालय है। जिनको एक ही फीडर से बिजली दी जाती है।भीषण गर्मी में दिन के समय शटडाउन पर सभी आफिसो में बिजली न होने से कार्य प्रभावित हुआ।

खबरें और भी हैं...