कानपुर : प्रशासन नहीं संभाल पा रहा अपनी जमीन- 88 बीघा ग्राम समाज की जमीन में बची केवल 5 बीघा

  • शिकायत पर हुई जांच में खानापूरी का आरोप, अधिकारियों को ‘अब कुछ याद नहीं ’
  • सिंहपुर के पैशन राॅयल काॅटेज प्रोजेक्ट ने दबाई करोड़ों की सरकारी जमीन

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। कल्याणपुर बिठूर रोड पर स्थित सिंहपुर कछार गांव में पैशन राॅयल काॅटेज नाम के प्राईवेट प्रोजेक्ट में करोड़ों रूपये की सरकारी जमीन को दबाकर, उस पर अवैध निर्माण कर डाला गया है। पैशन राॅयल काॅटेजों में कई बीघा के प्रोजेक्ट निर्माण में ग्राम समाज और नहर विभाग की जमीन को दबा लिये जाने के अलावा, 300 मीटर लंबी चक रोड की जमीन को कब्जाकर उस पर गैरकाूननी रूप से सीसी रोड का निर्माण कर डाला है।

आरोप हैं सिंहपुर कछार गांव के रहने वाले संभ्रांत लोगों, जिनमें से कुछ ने चंद महीने पूर्व प्रशासन को लिखित शिकायत देकर इस प्राईवेट प्रोजेक्ट की जांच की मांग की थी। प्रोजेक्ट के मालिक कानपुर निवासी उद्यमी बंधु प्रशांत कंसल और अनूप कंसल पर आरोप है, कि जांच के नाम पर प्रशासन ने खानापूरी कर डाली। जिम्मेदार लोगों ने अज्ञात कारणों से अपना मुंह सिल रखा है।पैशन राॅयल काॅटेज नाम का ये प्रोजेक्ट गंगा बैराज सेे मंधना जाने वाले लिंक हाईवे के मटका चैराहा पर स्थित है।

आज से लगभग पांच महीने पूर्व गांव के कुछ लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय को इस प्रोजेक्ट के मालिकों प्रशांत कंसल और अनूप कंसल द्वारा चक रोड 300 मीटर कब्जा करके जबरन सीमेंटेड एप्रोच रोड बना डालने और नहर की जमीन को बाउंड्री वाॅल के अंदर करके उसपर कब्जा व अवैध निमार्ण कर लेने की शिकायत की थी।

शिकायत में प्रोजेक्ट के बीचो बीच ग्राम समाज की विशाल जमीन पर भी कब्जा कर निर्माण का आरोप है। शिकायत में कहा गया था कि पैशन राॅयल काॅटेज के निर्माण के लिये नितांत गैरकानूनी ढंग से जमीन का लैंड यूसेज बदला गया है, इसको जांच करके प्रशासन बिल्डर के चंगुल से मुक्त करवाये।

इस मामले पर ग्राम प्रधान श्रीकांत त्रिपाठी केवल इतना कहते हैं कि ‘पैशन राॅयल काॅटेज में 15 फीट चौड़ी चक रोड कब्जा कर सीसी रोड एप्रोच मार्ग बना डालने की शिकायत मिली थी। प्रधान के अनुसार लाखों रूपये खर्च करेे मनरेगा योजना से चक रोड बनवायी जाती है। किसी प्राईवेट बिल्डर का अधिकार नहीं कि उसपर अपना मकान, दुकान या सड़क बना दे..’। वहीं पूर्व प्रधान राजू दीक्षित कहते हैं कि मामला उनके प्रधानी से हटने के बाद का है। पूर्व प्रधान हैरतंगेज खुलासा करते हैं कि पैशन राॅयल काॅटेज क्या…पूूरे सिंहपुर गांव में लगभग  88 बीघा ग्राम समाज की जमीन है। इसमें से बमुश्किल 5 बीघा ही मिलती है, बाकी सब कालांतर में कब्जा कर डाली गई।

वहीं मामले पर जांच करने वाले एसडीएम सदर से बातचीत का प्रयास किया गया। उसने संपर्क नहीं हो पाने पर सदर तहसीलदार से पूछा तो उन्होंने कहा कि पैशन प्रोजेक्ट में नहर की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत बिंदु पर मौके पर जांच की गई थी। उस जमीन को छुड़वा कर निर्माण करवाया गया था, पर वो नहर की जमीन भी सिंचाई विभाग में चढ़ी नहीं थी। बाकी कई दिनों पुुरानी बात होने से कुछ याद नहीं आ रहा है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें