कानपुर : वीआईपी आगमन पर जोरों-शोरों से चल रही है प्रशासन की तैयारियां

कानपुर। अगले दो दिन तक शहर में वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट कानपुर और जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। रविवार को जहां डीएम विशाखजी अय्यर अफसरों के साथ मीटिंग करते रहे तो वहीं पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड, ज्वाइंट सीपी आंनद प्रकाश तिवारी ने सभी डीसीपी के साथ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की। डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल को कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया। वहीं पुलिस लाइन में हैलीपैड बनाने का काम शुरू हो गया है तो पुलिस लाइन में हैलीपैड में सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। सीएम आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है।

रविवार की देर शाम तक सीएम के कार्यक्रम का कोई प्रोटेकाल नहीं आया था जिससे इतना तो यह हो गया कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यानी मंगलवार को ही सीएम आ सकते है। एक तरफ भाजपाई तैयारियों में जुट गये है तो वहीं नगर निगम ने कार्मिशयल मैदान में साफ सफाई शुरू कर दी है। नगर निगम की टीम भी व्यवस्था में जुटी हुई है तो वहीं पुलिस अफसरों ने सुरक्षा के मद्देजर ब्लू प्रिंट बना लिया है। सीएम आगमन समेत अन्य वीआईपी मूवमेंट में शहर में कहां डायवर्जन करना है कहां बैरिकेडिंग और कैमरे लगाने है।

इसकी तैयारियां देर शाम तक चलती रही। चूकिं सीएम की मीटिंग पब्लिक मीटिंग है और अतीक हत्याकांड के बाद से पूरा पुलिस प्रशासन पहले से सतर्क है ऐसे में पुलिस अफसरों का पूरा फोकस है कि कोई भी अंजान व्यक्ति सीएम तक न पहुंचे। जो लोग हैलीपैड तक जायेंगे, मंच पर रहेंगे उनके नाम पहले फाइनल करने की तैयारी की जा रही है। वहीं अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी के कार्यक्रम को लेकर भी पुलिस तैयारी में है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें