कानपुर। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में यूपी बार कौंसिल के आह्वान पर प्रदेशभर के अधिवक्ताओं ने आज से न्यायिक कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। इसके तहत क्रमवार आंदोलन चलाया जाएगा। सोमवार को अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के बाहर इकट्ठा होकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं के एक गुट ने घूम-घूम कर अदालती कामकाज ठप करा दियाइसके बाद बार और लॉयर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में एसीएम प्रथम को सौंपा गया। न्यायालय भवन के बाहर धरना भी शुरू कर दिया गया है।
ज्ञापन में हापुड़ के डीएम और एसपी का स्थानांतरण, लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने, अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज झूठी रिपोर्ट वापस लेने, घायलों को मुआवजा देने और अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की मांग की गई है।
-वर्चुअल बैठक कर तय होगी आगे की रणनीति
बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित महामंत्री आदित्य कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को कचहरी परिसर में मुख्य सचिव व डीजीपी का पुतला फूंका जाएगा। यूपी बार काउंसिल सदस्यों की बुधवार दोपहर को होने वाली वर्चुअल बैठक के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।