कानपुर : मन की बात की तैयारियों के साथ ही प्रस्तावित जनसभाओं पर हुई चर्चा

कानपुर। बुंदेलखंड क्षेत्र मुख्यालय में गुरुवार को दोपहर सोशल मीडिया एवं आईटी के प्रमुख पदाधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई।बैठक में महा संपर्क अभियान के अंतर्गत संपन्न होने वाले कार्यक्रम मन की बात, जनसभा, योग दिवस एवं 25 जून को आपातकाल दिवस की चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे में रहने के कारण मन की बात का कार्यक्रम 25 जून को न होकर अब 18 जून को संपन्न होगा। यह कार्यक्रम पूर्व की भांति सभी 17 जिलों के 20787 बूथों पर प्रातः संपन्न होना है।

सोशल मीडिया के पदाधिकारी अभियान को जिला स्तर पर देखेंगे

बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रत्येक जिले में मन की बात कार्यक्रम के निमित्त प्रत्येक 2 मंडलों पर 1 जिले का पदाधिकारी दो आईटी सोशल मीडिया के पदाधिकारी मन की बात के कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करेंगे। कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अंतर्गत सभी सांसदों, विधायकों, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, चेयरमैन आदि सभी जनप्रतिनिधियों को प्रत्येक बूथ पर मन की बात सुनकर अपने क्षेत्र की जनता को भी जोड़ना है।क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि 18, 19, 20 जून को लोकसभा में प्रस्तावित जनसभाओं में ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल, हिमाचल प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कश्यप

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आदि नेताओं के कार्यक्रम विभिन्न लोकसभा में संपन्न होने वाली जनसभा में प्रस्तावित है। बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, अनीता गुप्ता, पवन प्रताप सिंह, अनूप अवस्थी, दीपू पांडे, अखिलेश बाजपेई, मयंक भट्ट, महेंद्र विक्रम सिंह, हर्ष द्विवेदी, अचल गुप्ता, आलोक शुक्ला, अंकित बाजपेई, पवन पांडे, शैलेंद्र सैनी, उमेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट