कानपुर। बांसमंडी में हमराज, मसूद, एआर टॉवर समेत अन्य तीन काम्पलेक्स में लगी भीषण आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम के लिये वायुसेना व केन्द्रीय आयुध भंडार के अफसरों और टीम का सहयोग सराहनीय रहा। बेहतर रणनीति और किसी भी सूरत में आग पर काबू पाने के जज्बे के साथ खुद बड़े अफसरों ने कमान संभाली थी जिसकी सराहना व्यपारियों ने भी की। दरअसल कपड़ा मार्केट में आग लगने के बाद सबसे पहले पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची थी। आग की विकरालता के बाद सेना की मदद लेनी पड़ी। सेना के जवान आग बुझाने में एक्सपर्ट माने जाते है जिसके चलते वायु सेना के अफसरों और जवानों के साथ आयुध निर्माणी के बिग्रेडियर सुदीप समेत उनकी टीम ने मोर्चा संभाला लिया था।
काम आयी वायुसेना व आयुध निर्माणी के ब्रिगेडियर की रणनीति
लखनऊ से भी टीम आ चुकी थी लेकिन वायु सेना और ब्रिगेडियर सुदीप ने स्वयं कमान संभालते हुए भीषण आग की लपटों के बीच रणनीति बनाकर आग बुझाने पर काम किया था शायद यही वजह थी कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के आने तक आग को पूरे इलाके मेँ फैलने से रोकने में ये अफसर कामयाब रहे थे। पुलिस अफसरों ने भी ब्रिगेडियर और वायु सेना के जवानों के कार्य को सराहा है। वहीं व्यपारियों ने भी इसकी तारीफ की।