दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
कानपुर। व्यापारी साल भर तैयारी कर दीपावली के समय अपने प्रतिष्ठान को आकर्षक बनाने के लिए लाखों खर्च कर शोभा बनाने मे लगा रहता है। वही, कुछ अराजक तत्व दुकान के बाहर फुटपाथ से लेकर सड़क पर कब्जे करवा कर अवैध दुकाने लगवा देते है। इसी के विरोध में नवीन मार्केट व्यापार मंडल ने इसकी शिकायत प्रशासन से की।
जिस पर शिकायतकर्ता व्यापारियों का कहना कि साल भर बिजली का बिल हम चुकाएं ! हाउस टैक्स हम दें, वाटर टैक्स हम दें, नगर निगम को किराया हम दें, करोड़ों की जीएसटी भी हम ही चुकाएं.. और हमारे ही बाजार में, हमारी ही दुकानों के सामने अवैध दुकानें लगावाकर कमाई करें अराजक तत्व..! शिकायत करें तो दबाव बनाने को, आतंकित करने को चालान भी उल्टा हम पीड़ित दुकानदारों का ही काट दिया जाता है।
बता दें कि पिछले तीन सालों से नवीन मार्केट में अवैध वाहन स्टैंड चला रहे अराजकतत्वों के गैंग से नवीन मार्केट के सैकड़ों व्यापारी और यहां आने वाली पब्लिक त्रस्त है। दर्जनों बार पुलिस प्रशासन से लिखित में शिकायत और कारवाई को अनसुना किया जा रहा है। अब तो ये अराजक गैंग मोटी रकम लेकर बाहर के व्यापारियों को बाजार के अंदर दुकानें सजवाने लगे हैं। दिवाली जैसे साल भर के त्योहार पर नवीन मार्केट के असल व्यापारी अपना माल नहीं बेंच पाते, क्योंकि कई साल से मार्केट पर काबिज अराजक तत्वों का एक गिरोह पूरे मार्केट पर अवैध कब्जा कर लेता है।इससे व्यापारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
नवीन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन के महामंत्री सरताज अहमद और उपाध्यक्ष परवेज अहमद के अनुसार अराजक तत्वों द्वारा अतिक्रमण करके पूरा बाजार बेंच डाला जाता है। एक-एक तखत और ठेले के चार पांच हजार रुपए लेकर गैरकानूनी दुकानें अंदर लगवा दी जाती हैं। विरोध करने पर अराजक तत्व खुलेआम गुंडागर्दी पर उतारू हो जाते हैं। स्थाई दुकानों के सामने जबरन लगवाई गईं अवैध दुकानों पर आधे या एक चौथाई दाम में घटिया माल बेंच जाता है। पुराने स्थाई दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। त्योहार तक पर उनकी बिक्री नहीं हो पाती है।
अराजक तत्वों का जमावड़ा अलग से लगता है। इससे अच्छा ग्राहक बाजार आता ही नहीं। इन अराजक तत्वों ने अवैध तहबाजारी करके प्रीमियम बाजार कहे जाने वाले नवीन मार्केट की छवि को बर्बाद कर दिया है। शासन प्रशासन और नगर निगम को त्योहार के पहले ही शिकायती पत्र देकर आगाह किया था कि अराजक तत्वों द्वारा नवीन मार्केट में गैरकानूनी अस्थाई दुकानें लगने से रोकें, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंगलवार को नवीन मार्केट बाजार में आक्रोशित व्यापारियों द्वारा विरोध करने पर, पता नहीं किसके दबाव में उल्टा दुकानदारों के ही चालान काट दिए गए।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X