दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
कानपुर। प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक होमगार्ड्स डॉ सूर्य कुमार शुक्ल अयोध्या और भारत के गौरव पर बनी अपनी फ़िल्म के विषय पर चर्चा करने पहुँचे। प्रदेश के पूर्व पुलिस निदेशक होमगार्ड्स डॉ सूर्य कुमार शुक्ल प्रदेश सुशासन विभाग के अध्यक्ष है। योगी और मोदी सरकार की नीतियों की प्रदेश और देश के गौरव को पुनर्स्थापित करने की वकालत, मौजूदा सरकार की नीतियों को गरीबों के उत्थान के लिए बताया जरूरी।
पुलिस से राजनीति के मैदान में उतरे पूर्व पुलिस महानिदेशक जनता से की फिल्म “साकेत नगरी अयोध्या” को देखने की अपील फ़िल्म साकेत नगरी अयोध्या में कानपुर के कलाकारों ने अहम योगदान दिया। फ़िल्म साकेत नगरी अयोध्या को अगले महीने देश और प्रदेश के प्रदर्शित किया जाना है।
फ़िल्म में मुगलो और आक्रांताओं को भारतीय संस्कृति को नष्ट करते दिखाया गया है। उत्तर प्रदेश फ़िल्म बंधु द्वारा प्रदेश और देश मे फिल्म प्रमोट की जाएगी। डॉ शुक्ल भी मानते हैं कि प्रदेश में सुशासन पूरी तरह से लागू नहीं बल्कि ये एक सतत प्रक्रिया है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X