कानपुर : वन नेशन वन टैक्स की सरकार से लगाई गुहार

कानपुर | कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के तत्वाधान में होटल साँझा हाल गुमटी न० ५ मासिक बैठक का आयोजन किया गया | जिसमें अध्यक्ष संजय टंडन और महामंत्री पुष्पेंद्र जयसवाल ने कहा की सरकार वन नेशन वन टैक्स प्रणाली अपना कर सभी कर को समाप्त कर दिया जाए जिससे व्यापारी सरलता से व्यापार कर सके (बी टी टी )बिजनेस ट्रांजैक्शन टैक्स लागू करे प्रत्येक टेरनजेकसन पर आधा प्रतिशत काट लिये जाये जैसे १०००रू में ५ रू काट लिए जाये इस प्रकार से सरकार के पास ढेड गुना राज्स्वा की बढ़ौतरी होने से आप इनकम टैक्स जीएसटी टोल टैक्स रजिस्ट्री टैक्स अन्य सभी टैक्स समाप्त कर दिया जाये ।

इसके लागू होने से भ्रष्टाचार कालाबाज़ारी स्मगलिंग हवाला कारोबार आंतकवाद समाप्त हो जाये गा और भारत के नागरिकों को मेडिकल और शिक्षा निःशुल्क। प्रदान कि जाये बैठक में प्रमुख रूप से संजय टंडन श्याम गुप्ता इन्द्र पाल सिंह पुष्पेंद्र जायसवाल रोमी अरोड़ा सरबजीत सिंह रविन्द्रा सिंह काके भाई हरजीत सिंह लाखा अवधेश प्रताप सिंह बिल्ले भाईया राजू चवाला अमित घई रमन सिंह आशु निगम मीतू सगारी एवं अन्य सभी मौजूद रहे |

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट