दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
कानपुर। बजरिया, बेकनगंज थानाक्षेत्र के कई सर्राफा कारोबारियों का करोड़ों रूपये का सोना और नकदी लेकर सोना गलाकर जेवर बनाने वाला कारीगर परिवार समेत फरार हो गया। दो दिन तक कारीगर का इंतजार करने के बाद व्यापारियों ने जानकारी जुटायी तो पता चला कि कारीगर कई लोगों का माल लेकर भाग गया है। मामले की जानकारी पर सभी कारोबारी एकत्र हुए और सर्राफा एसोसियशन के अध्यक्ष से संपर्क किया।
इस दौरान कारीगर का फोन आन रहा और कुछ अन्य व्यपारियों से उसने सोना भी मांगा। एसो के पदाधिकारियों के साथ सभी ज्वाइंट सीपी क्राइम के पास पहुंचे और शिकायत की। इस मामले में एक एफआईआर बजरिया थाने में दर्ज करायी गयी हैे। पूरे मामले की जांच और कारीगर को पकड़ने के लिये डीसीपी सेंट्रल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है।
कारोबारी फामिता खातुन, फरहत अयूब, ताहिरा बेगन सुल्ताना खातून के खातों से पैसा ट्रांसफर किया गया। एसोसियन के अध्यक्ष पंकज ने बताया कि संपत राव लवाटे ने 10 से 15 दिनों में व्यापारियों का 15 से 20 किलो का सोना लिया है। इसके साथ ही 1.5 करोड़ रुपए भी लिया। फिर फर्म बंद करके भाग निकला।
कई दिनों से दुकान बंद होने पर व्यापारियों को संदेह होने पर संपत, महेश और उनकी पत्नी संध्या को कॉल की, तो फोन भी स्विच आॅफ मिला।कारीगर ने 30 सालों का विश्वास तोड़ा व्यापारियों ने बताया, सोना कारीगर संपत राव लवाटे की 30 सालों से ज्यादा समय से बाजार में सोना गलाने और टेस्टिंग का काम कर रहा है। उसकी कम्पनी एस आर टेस्टिंग पूरे मार्केट में मशहूर थी। आसपास के जिलों के कारोबारी भी माल यहीं गलाने के लिनये देते थे।
कारोबारी अय्यूब ने बताया कि उन्होंने करीब आर्थिक दिक्कत के चलते हम लोगों ने अपने परिवार समेत सोना बेंचने के लिये संपत के पास गये थे उन्होंने सोना बेंचने की वजह पूछी तो बताया कि पैसों की जरूरत है इस पर उसने कहा कि मुझे ही सोना बेंच दो उसके झांसे में आकर सोना दे दिया। इसी तरह अन्य सर्राफा कारोबारियों ने किसी ने सौ ग्राम तो किसी ने तीन सौ ग्राम के आसपास सोना गलाने के लिये दिया था जो की कारीगर लेकर फरार हो गया।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X