
कानपुर। एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम उदयवीर सिंह, प्रशासन सुधीर वर्मा, प्रवर्तन द्वितीय अम्बुज व टेक्निकल एआरटीओ नेहा द्विवेदी, आरआई अजीत सिंह तथा टीआई हारून रसीद के साथ संयुक्त अभियान के तहत भारी पुलिस बल के साथ आरटीओ विभाग से लेकर नरेंद्र मोहन सेतु तक अवैध दुकानों और अनधिकृत लोगो के ठेले हटवाए। इस दौरान सड़को पर आड़े तिरछे खड़े वाहनों का चालान किया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को आरटीओ विभाग के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ आस पास की 20 दुकानों को हटवाया। इस दौरान सड़को पर उल्टा खड़े वाहनों के लगभग 100 चालान किये गए और कुछ को हिदायत दे कर छोड़ा गया जिसमे आरआई अजीत सिंह की भूमिका भी काफी सराहनीय रही। वही आरटीओ राजेश सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत आज विभाग व पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चला कर अवैध दुकानों के कब्जे हटाये गए है ताकि कोई भी अनधिकृत कार्य किसी भी दुकान से संचालित न हो सके तथा कोई भी अतिक्रमण सड़क के किनारे न हो। जिसके लिए विभाग के प्रवर्तन दल और प्रशासन तथा पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। आगे कोई अनधिकृत दुकाने न लगे इसके लिए उन्हें चेतावनी दे दी गई गई।