कानपुर। नगर स्थित मुख्य चौराहा से 70 मीटर दूर तक चारों ओर ऑटो एवं ई रिक्शा खड़ा करने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। घाटमपुर कोतवाल और ट्रैफिक एसआई ने नगर के मुख्य चौराहे पर पहुंचकर ऑटो और ई रिक्शा चालकों को हिदायत दी है। उन्होंने चालकों से कहा की मुख्य चौराहे के चारो ओर ऑटो एवं ई रिक्शा चालक 70 मीटर दूरी पर सवारियां भर सकेंगे। अगर कोई चालक मुख्य चौराहे के आसपास सवारियां भरता पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ पुलिस ई रिक्शा की टैगिंग करने के साथ ई रिक्शा को क्रम संख्या देगी।
घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ट्रैफिक एसआई अशोक कुमार यादव के साथ बुधवार शाम घाटमपुर नगर स्थित मुख्य चौराहे पर पहुंचे दोनो को देख चौराहे के चारो ओर खड़े ऑटो और ई रिक्शा चालकों मे हलचल मच गई। जिसे जहां से रास्ता मिला ई- रिक्शा व ऑटो लेकर भागने लगा। जब चालको को पुलिस ने बताया की वह ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी देने आए है। तब चालको ने राहत की सांस ली, जिसके बाद यहां पर एकत्र हुए ऑटो व ई रिक्शा चालको को पुलिस ने बताया की मुख्य चौराहे के आसपास सवारी भरने के इंतजार में ऑटो और ई रिक्शा खड़े होने से यहां पर जाम के हालात बनते है। उन्होंने कहा कि चारो ओर की सड़कों में चौराहे से 70 मीटर तक कोई भी अपना वाहन नहीं खड़ा करेगा। चालकों को पुलिस ने हिदायत दी है, जिसके बाद पुलिस चौराहे से 70 मीटर के अंदर खड़े वाहनों पर कार्रवाई करेगी।
दिव्यांग य जरूरत मंद को चौराहे तक छोड़ सकेंगे ई रिक्शा चालक
घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया की अगर ई रिक्शा में कोई बुजुर्ग और दिव्यांग सवार है, तो चालक उसे चौराहे तक छोड़ सकता है। यहां उनकी मदद करने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी है। इसमें चालको को परेशान नही किया जाएगा। सिर्फ चौराहे के 70 मीटर के अंदर सावरिया भरने और उतरने पर कार्रवाई की जायेगी।
ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की ई-रिक्शा की टैगिंग
घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि ई रिक्शा से अपराधिक घटनाओं के बढ़ने पर नगर के सभी ई-रिक्शा की टैगिंग कराकर उन पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक नंबर भी लिखा जाएगा। इस नंबर के साथ इस ई रिक्शा की पूरी डिटेल थाने में दर्ज होगी। हाल ही में ई रिक्शा से नगर में हुई घटनाओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। टैगिंग नंबर से किसी भी ई रिक्शा का रिकार्ड निकाला जा सकेगा। जिसमें नंबर नहीं लिखा होगा, उसके बाहरी होने की भी पहचान हो सकेगी।