कानपुर। जूही थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने ऑटो और स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे कई लोग घायल हो गए। गुरुवार रात 11 बजे तेज रफ्तार कार ने पहले स्कूटी में टक्कर मारी, उसके बाद ऑटो में टकरा गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।किदवई नगर स्थित मार्बल मार्केट के पास नशे में कार चला रहे ड्राइवर ने अनियंत्रित होकर पहले स्कूटी में टक्कर मारी, उसके बाद ऑटो में जा घुसा।हादसे में में स्कूटी से जा रही महिला और उसके बेटे को चोटें आईं।
वहीं ऑटो ड्राइवर भी घायल हो गया। ऑटो में बैठा एक युवक भी घायल हुआ और उसका पैर टूट गया। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया । पुलिस ने बताया कि कार चालक उमानाथ नशे की हालत में था। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कार काफी तेज गति से साउथ एक्स मॉल के सामने मार्बल मार्केट की तरफ से आ रही थी। अनियंत्रित होकर स्कूटी और ऑटो में जाकर टकरा गई। कार चालक के साथ उसका भांजा बैठा हुआ था। पुलिस ने बताया कि कार चालक अपने मालिक की गाड़ी चला रहा था।