कानपुर : बाइक में टक्कर मारते हुए ऑटो पलटा, बाइक सवार दरोगा की मौत, 7 रेफर

घाटमपुर। तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक सवार दरोगा को टक्कर मारते हुए सड़क पर पलट गया। हादसे में बाइक सवार दरोगा समेत ऑटो सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने प्रथमिक उपचार कर गंभीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

घाटमपुर थाना क्षेत्र के ओरिया गांव निवासी 55 वर्षीय शिवपाल सिंह ने बताया की वह बांदा जिले के नरैनी थाने में दारोगा के पद पर कार्यरत है। बीते दिनों वह छुट्टी लेकर घर आए थे, छुट्टी खत्म होने पर वह बाइक से वापस डुयूटी ज्वाइन करने जा रहे थे। तभी घाटमपुर थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार ऑटो बाइक में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ऑटो सवार जहागीराबाद निवासी 15 वर्षीय रूबी, 25 वर्षीय फूलमती, तीन वर्षीय नित्या, 28 वर्षीय शशि, अमौली निवासी 28 वर्षीय मुकेश, 30 वर्षीय सुनील, 4 वर्षीय काव्या घायल हो गए।

राहगीरों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया है। जहां से सभी को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है।इलाज के दौरान दरोगा की मौत हो गई। घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। तहरीर के आधार पर आगे की कर्रवाई की जाएगी। 

– एकसाथ अस्पताल पहुंचे घायल मची अफरा तफरी

सड़क हादसे में सात घायल एकसाथ अस्पताल पहुंचे तो स्वास्थ्य विभाग में अफरा तफरी मच गई। सीएचसी में मौजूद डॉक्टरों ने घायलों का प्रथमिक उपचार कर घायलों को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां सभी का इलाज जारी है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक